B J P के कार्यालय का हुआ विधिवत उदघाटन


डीग।अमरदीप सैन। भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा प्रत्यासी श्री रामस्वरूप कोली के डीग चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिला उपाध्यक्ष एवं डीग कुम्हेर विधान सभा संयोजक श्री जगदीश अजान द्वारा नगर रोड पर किया गया l

कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पंडित गोपाल प्रसाद इक्लेरा वाले द्वारा किया गया l
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता एड्वोकेट, प्रांतीय मंडल अध्यक्ष श्री तारा सिंह सिनसिंवार, ओम्प्रकाश कोशिक, दाऊदयाल नसवारिया पवन खंडेलवाल, गोपाल इन्दोलिया जगदीश टक्सलिया, राजू शर्मा, राजेश, दुष्यंत परमार रामवीर, निरंजन शर्मा, मोहन श्याम, राजेश गिरसे, जतीन खण्डेलवाल कार्यालय पर मौजूद रहे l
कार्यकर्ताओ ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की l


यह भी पढ़ें :  तहसील बरनाला के बिछौछ गावं में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now