नदबई में कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया अलग-अलग ज्ञापन
नदबई, 1 अक्टूबर।कांग्र्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए नारेबाजी के बीच एसडीएम को ज्ञापन दिया। ब्लॉंक कांग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को दस माह होने के बावजूद जनता की समस्या समाधान नही होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम से एसडीएम को ज्ञापन दिया। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिवृष्टि से फसल खराब होने का मुआवजा नही मिलने, पेट्रोल-डीजल की कीमत कम नही होने, प्रदेश में अपराध बढऩे व एक राज्य-एक चुनाव को महज जुमला होने का आरोप लगाते हुए स्वायत्त संस्था व पंचायतीराज चुनाव कार्यक्रम जारी करने की मांग की। इस दौरान प्रदेश सचिव प्रशान्त उपाध्याय, यूथ अध्यक्ष प्रभाव चौधरी, शहर अध्यक्ष अनुभव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष फूलचंद गर्ग मौजूद रहे।
उधर, विपक्ष नेता राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयाना देने के चलते भाजपा एससी एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन कोली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। बाद में विपक्ष नेता को माफी मांगने की मांग करते हुए राष्ट्रपति से मामलें में कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान जिला महामंत्री चरन सिंह कोली, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सुन्दर जाटव आदि मौजूद रहे।