भाजपा द्वारा डॉ.अंबेडकर की जीवनी पर विचार गोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन


श्रेष्ठ कानूनविद,संविधान निर्माता एवं समानता,अखंडता के पक्षधर थे डॉ.अम्बेडकर- हेमराज मीणा भाजपा संभाग प्रभारी

 गंगापुर सिटी, 15 अप्रैल।  पंकज शर्मा।भारतीय जनता पार्टी गंगापुर शहर मंडल के तत्वावधान में जयपुर बाईपास रोड स्थित पार्थ रिसोर्ट में देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगीत वन्दे मातरम गायन से किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संपूर्ण विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान के निर्माण में संविधान निर्मात्री सभा के सभी सदस्यों को अपने साथ लेकर अथक प्रयासों से अद्भुत संविधान निर्माण करने का कार्य किया। उन्होंने अपने जीवन में समाज की पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य किया। हम सभी संगठन के कार्यकर्ताओं को उनके कार्यशैली से प्रेरणा लेते हुए अपने कार्य क्षेत्र में सर्वसमाज के व्यक्ति का सम्मान करते हुए अपने राजनीतिक जीवन को जीना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शासित शासनकाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यशैली में डॉ. अंबेडकर को समय-समय पर सम्मान देने का कार्य किया है। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में डॉ.अंबेडकर को सम्मान देने के बजाय हमेशा उनके प्रति दुर्भाव रखने का कार्य किया गया। भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, जिला मंत्री हरफूल मरमट द्वारा भी डॉ. अंबेडकर की जीवनी, उनके जीवन में संघर्ष के संस्मरणों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व जिला महामंत्री मनोज बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन-गण-मन के साथ किया गया। मीडिया प्रमुख शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, जगदीश गिरी, शिक्षाविद डॉ.हेमंत शर्मा, नेत्रपाल मीणा, ओमप्रकाश पटेल, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, सूरजमल जाट, नारायण महावर गोपाल, धामोनिया, पार्षद कमलेश महावर, रवि गोठवाल, रामबाबू शर्मा, तनिश चौधरी, सोनू राजावत, विकास सैनी, चिरंजी लोधा, वेदप्रकाश शर्मा, गोविन्द पाराशर, धोहड़ेलाल, विजय सिंह जादौन, जगदीश खटाना, राजेश मावई, आकाश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान हैं अहिल्याबाई होलकर : दीपमाला पंड्या
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now