शहर के हृदयस्थल फब्बारा चौक पर भाजपाइयों ने किया ध्वजारोहण


शहर के हृदयस्थल फब्बारा चौक पर भाजपाइयों ने किया ध्वजारोहण

प्रत्येक देशवासी को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करके देश के विकास एवं भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने में सहयोगी बनना चाहिए : पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 15 अगस्त। संपूर्ण देश में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके अंतर्गत समस्त शहरवासियो, भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, जिला महामंत्री उदय सिंह गुर्जर, पूर्व जिला महामंत्री मनोज बंसल, शहर मंडल अध्यक्ष रवि मंगल, तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर सहित सभी वरिष्ठजनों के सानिध्य में गंगापुर शहर के हृदयस्थल फब्बारा चौक पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुर्जर व सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश प्रेषित करते हुए शहरवासियों को जिला बनने की बधाई देते हुए गंगापुर शहर के विकास एवं संपूर्ण राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनकर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश में मनाए जा रहे 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अपनी-अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया गया।  भव्य कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  विवाह योग युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम संपन्न


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now