भाजपाईयों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया; भाजपाईयों ने योग कर मनाया योग दिवस
भारतीय जनता पार्टी की ओर से बाईपास स्थित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर प्रातः काल 7 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योग कर योग दिवस मनाया जाएगा।
योग शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जब से इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत की गई है तब से आज तक सौ करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए है और दैनिक योग एवं प्राणायाम करने वालों की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि भारतीय संस्कृति की एतिहासिक धरोहर ‘योग’ मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे हैं। योग दिवस के अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं।
सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन एवं स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है योग से संपूर्ण शरीर का मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक विकास होता है । योग हमें खुद से मिलता है,योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है।
प्रधान मंजू गुर्जर ने कहा कि हमारे जीवन में योग का बहुत महत्व है जिसे अपनाकर हम सभी को स स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि योग दिवस पर हम सभी संकल्प लें, कि हम अपने स्वयं के लिए प्रतिदिन योग करेंगे।
मनोज कुनकटा ने बताया कि इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, प्रभारी केदार मीणा, उपसभापति वीरू पुजारी, मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनी, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, महामंत्री मिथलेश व्यास, गोपाल धामोनिया, पार्षद गोविन्द पाराशर, वेद प्रकाश सोनवाल, गिर्राज प्रसाद गुप्ता, अरविंद पत्रकार, गोविन्द गुप्ता, रामभरोसी वैष्णव, हरिसिंह खारवाल, शिवदयाल जोशी, करण लोधा, नारायण महावार, केशव सलौना, बनवारी चौहान, सत्यनारायण पटवारी,बंटी फागना, योगेन्द्र शर्मा, मनीष सिराधना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।