भाजपाइयो ने बांधे परिडे


शाहपुरा| भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल उपाध्यक्ष विट्ठल शर्मा के नेतृत्व में गर्मी के मौसम में भारत विकास परिषद के द्वारा जो अभियान चल रहा है उसके अंतर्गत पक्षियों के लिए परिंदा त्रिमूर्ति चौराहे पर पीपल के पेड़ पर बांधा गया और उसमें पानी डालने की जिम्मेदारी देवीलाल खटीक के जिमें रखी गई गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण बहुत से पक्षी असमय काल के ग्रास बन जाते हैं उन्हें बचाने के तहत परिंदा बांधे गए परिंदा बांधने के कारण उसमें पक्षी पानी पीते हैं और इस गर्मी के भयंकर मौसम में अपनी जान बचा लेते हैं इस कार्यक्रम में बसंत वैष्णव कान्हा खार देवीलाल खटीक टीकम मोची संजय पोरवाल लक्ष्यराज सिंह छोटू लाल कोली मुंशी शमसुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधि रहे मौजूद


यह भी पढ़ें :  श्री वैद्यनाथ महादेव मंदिर आंजना में 29 मार्च को होगा पीपल पूजन एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now