विधायक के खिलाफ भाजपा मंडल अध्यक्ष ने करवाया मुकदमा दर्ज,जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे एफआईआर दर्ज कराने, सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
बौंली। विगत दिनों बामनवास विधायक इंदिरा मीणा एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित पर रात्रि में गाड़ी रोक कर की गई हाथापाई और दुर्व्यवहार के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक इंदिरा मीणा और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता घटना के विरोध में बौंली स्थित खेड़ापति बालाजी प्रांगण में एकत्रित हुए और पूरे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की । उसके बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता बौंली थाने पहुंचे जहां पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज करवाया और जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित पर हुए हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र भी सौंपा । इस घटना को लेकर भाजपा के सभी मंडलों पर विधायक इंदिरा मीणा का पुतला भी जलाया जाएगा । इस अवसर पर बामनवास विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा, प्रेम देवी मीणा,कृष्ण पोसवाल, मंजू गुर्जर,शशिकला मीणा, सुरेश जैन, हरिओम गर्ग, उदय सिंह गुर्जर, सत्यनारायण धाकड़, विजय सिंह गुर्जर, हरि गुप्ता, बुद्धिप्रकाश पंडित, देवेंद्र राठौड़, मुरली गौतम,आकाश भारद्वाज, बनवारी जाट, मधुमुकूल चतुर्वेदी, ओम सुवालका, मुकेश शर्मा, अजय बसवाल, लोकेश शर्मा, शंकर पोसवाल, भूपेंद्र राजौरा, पपलेश बैंसला सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।