कुशलगढ| भाजपा कुशलगढ पंचायत समिति के भाजपा जन प्रतिनिधियों की बैठक प्रधान कानहींग रावत के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर के नेतृत्व में सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय भजन लाल का कुशलगढ़ में उपजिला चिकित्सा भवन निर्माण हेतु 31 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान करने पर सरकार को धन्यवाद दिया । तथा इसके शिलान्यास हेतु माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी आमंत्रित करने का निर्णय किया। पुर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन आयोजित बांसवाड़ा कार्यक्रम में यहां के सांसद राजकुमार रोत के उस बयानों का घोर विरोध किया जो कि कहा कि बांग्लादेश जैसी स्थिति यहां पर होगी। इसका विरोध करते हुए उस पर आरोप लगाया हमारे वागड़ क्षेत्र में जो शांति बनी हुई है और संसद को अपने क्षेत्र में नहीं आने देने का संकल्प लिया ओर सभी ने पुनः एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया बैठक में भाजपा खेड़ा धरती मण्डल अध्यक्ष राकेश वडखिया महामंत्री एडवोकेट तोलसिंह हटीला, राकेश खड़िया, जीथिंग डामोर, लक्ष्मण डिंडोर, मानसिंह डाबी, भूरसिंह खराड़ी, हूरतिंग मुनिया, पुष्पा डामोर, एडवोकेट महेश मईडा,भावसिंग देवड़ा, प्रकाश चरपोटा,बहादुर निनामा, सुखलाल राणा, कमिल कटारा, शांतीलाल कटारा, धारूलाल डामोर, भीमचन्द भाभोर जयंती भाई व प्रेमसिंह डामोर मुकेश कटारा राजेश गरासिया आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।