भाजपा ने दूसरी सूची जारी की, 83 उम्मीदवारों को इन सीटों से दिया टिकट


Rajasthan BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी सूची जारी की, 83 उम्मीदवारों को इन सीटों से दिया टिकट

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 83 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया। इसके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में आई ज्योति मिर्धा का नाम भी शामिल है। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग है। इसके लिए सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी में ही सीधा मुकाबला है। बीजेपी लगातार कांग्रेस से बढ़त बनाए हुए हैं। अभी कांग्रेस की पहली लिस्ट भी नहीं आई और बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।

सतीश पूनिया को आमेर से टिकट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गजों के नाम हैं। आमेर से सतीश पूनिया, नागौर से ज्योति मिर्धा, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया है। बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी का नाम शामिल है। जायल सीट से मंजू बाघमार मकराना से सुमिता भींचर, सोजन से शोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ति महेश्वरी का नाम शामिल है।

वसुंधरा को टिकट के बाद सीएम पद पर बढ़ा सस्पेंस

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। हालांकि, इस लिस्ट के बाद सीएम पद को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा का नाम शामिल है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का भी नाम है। राजे को झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया गया है। राठौड़ को तारानगर से टिकट दिया गया है। वहीं पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को आमेर से प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने अब तक कुल 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। राज्य में कुल 200 सीट हैं जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसम्बर के सफल आयोजन हेतु हुआ बैठक का आयोजन

41 सीटों पर प्रत्याशी पहले ही उतार चुकी है पार्टी

9 अक्तूबर को भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी थी। जिसमें प्रदेश की 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। इनमें से 39 सीटें भाजपा पिछले चुनाव में हार गई थी। यहां नए चेहरों के अलावा सात सांसदों को भी टिकट दिया गया है।

जानिए, राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम

30 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। छह नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now