आगामी 27 अक्टूबर को भाजपा अनुसूचित महासम्मेलन का होगा विशाल आयोजन


आगामी 27 अक्टूबर को भाजपा अनुसूचित महासम्मेलन का होगा विशाल आयोजन

काशी क्षेत्र के समस्त जनपदों का होगा जमावड़ा दिग्गज भाजपाई करेंगे शिरकत

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। अनूसूचित मोर्चा महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर भाजपा यमुनानगर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के अध्यक्षता में रामपुर वृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी ओंकार नाथ केशरी ने जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों, अनूसूचित वर्ग के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने निरंतर अनूसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण और उत्थान के साथ मुख्य धारा में लाने के लिए जितना कार्य किया वह एतिहासिक है।

पिछली सरकारों में अनूसूचित वर्ग केवल बोट बैंक मात्र थे। केसरी ने कहा भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा सांसद, विधायक,ब्लाक प्रमुख, प्रधान अनूसूचित जाति से आकर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस लिए अनूसूचित महासम्मेलन में भारी सहभागिता अनूसूचित वर्ग की होनी चाहिए।जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने कहा संगठन में अनूसूचित वर्ग का अच्छा प्रतिनिधित्व है। अनूसूचित वर्ग के लोग बार-बार मोदी-योगी की सरकार बनाना चाहते हैं। महासम्मेलन में भी अनूसूचित वर्ग के लोगों का हूजूम मौजूद रहेगा। जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी ने अनूसूचित महासम्मेलन की सफलता की योजना बनाई। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान ने विचार रखते हुए सभी का आभार जताया। संचालन जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया। बैठक में तमाम भाजपाई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now