शंकरगढ़ में भाजपाइयों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Support us By Sharing

शंकरगढ़ में भाजपाइयों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। प्रत्येक 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवाओं विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से अन्यत्र निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम काटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में कटवाने का कार्य वाटर चेतन महा अभियान के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिससे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सफल हो सके और प्रत्येक पात्र व्यक्ति मतदाता बन सके।18 साल की आयु पार कर चुके नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनवाने, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमा वर्मा बारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को शंकरगढ़ के राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में कैंप का आयोजन किया गया ।उमा वर्मा बारी की महिला टीम की टोली ने शक्ति केंद्रों पर जाकर नए वोटर बनाने के लिए वोटर चेतन जागरूकता अभियान चलाया और नए वोटर फॉर्म भी भरवाया। उमा बारी वर्मा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से नए नाम जुड़वाने,नए युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने और जिनके वोटर कार्ड नहीं बने उनको बनवाने में मदद करना है। इस वाटर चेतन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उमा वर्मा बारी, शालिनी श्रीवास्तव, बीएलओ शिवलाल, बीएलओ राघवेंद्र सिंह, एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।


Support us By Sharing