भाजपा ने निकाली बाइक रैली


भाजपा ने निकाली बाइक रैली

कामां- रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बाइक रैली निकाली जिसमें हजारों भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता शामिल हुए|
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया कि भाजपा नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता की नब्ज टटोलने व क्षेत्र का फीडबैक लेने के लिए केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रामपुर कारखाना क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र चौरसिया को कामां भेजा था सुरेंद्र चौरसिया ने सात दिवस तक कामां विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कर लगातार कामां पहाडी जुरहरा गोपालगढ व ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं , पदाधिकारी तथा भाजपा टिकट के दावेदार लोगों से संवाद कर फीडबैक लिया रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद भाजपा संगठन द्वारा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए बाइक रैली निकाली भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष साकिर अली ने बताया कि बाइक रैली को कोटऊपर कामसेन स्टेडियम से यूपी के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने भाजपा का झंडा दिखा कर रवाना किया बाईक रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर मनसा देवी अदालत तिराहा अंबेडकर सर्किल कोसी चौराहा पंचायत समिति नगर पालिका सदर बाजार होते हुए लाल दरवाजा पर जाकर संपन्न हुई रैली में भाजपा की टिकट की दावेदारी जता रहे सभी नेताओ के समर्थको ने भाग लिया |भाजपा नेतृत्व द्वारा क्षेत्र का फीडबैक लेने के लिए कामां भेजे गए विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार कामां विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भाजपा के प्रति विशेष रुझान दिखाई दे रहा है कामा क्षेत्र मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र है यहां के मुस्लिम भाइयों में भी भाजपा के प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है इस उत्साह से ऐसा लगता है कि इस बार कामां विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन होगा और भाजपा का विधायक बनेगा भारतीय जनता पार्टी अपना जीत का परचम लहराएगी चौरसिया ने कहा कि कामां के साथ-साथ राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनेगी कामां में भाजपा का विधायक व राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद कड़ी से कड़ी जुड़ जाएगी फिर इस विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा प्रेस वार्ता में विधायक सुरेंद्र चोसिया ने बताया कि इस बार कामां विधानसभा क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार भाजपा की टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं भाजपा के कार्यकर्ता व नेता सभी पार्टी के कर्मठ अनुशासित सिपाही हैं पार्टी नेतृत्व जो फैसला करेगा जिसको भी टिकट देगा वहीं भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा बाकी सब नेता उनके समर्थन में प्रचार करेंगे और भाजपा की जीत का परचम लहराएंगे भाजपा द्वारा रविवार को निकली गई बाइक रैली में पूर्व विधायक समसुल हसन व पूर्व मंत्री नसरू खान के हजारों समर्थक काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए शामिल हुए वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता सपीक खान सरपंच व जुम्मे खांन बडगूजर भी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now