विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा ने किया स्वागत, अभिनंदन


राजस्थान विधानसभा की देश में विशिष्ट गरिमा और पहचान है – देवनानी

भीलवाड़ा पेसवानी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का जयपुर से उदयपुर जाते समय अल्प प्रवास पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं सांसद सुभाष बहेडिया के सान्निध्य में भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया ।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष से भाजपा पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए पार्टी गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की देश में विशिष्ट गरिमा और पहचान रही है। वर्तमान में विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही है । जिसे डिजिटल प्लेटफार्म पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से देखा जा सकता है । जल्द ही व्हाट्सएप चैनल भी शुरू करने की योजना है । वही डिजिटलाइजेशन की ओर कदम बढ़ाते हुए विधानसभा की कार्यवाही सौ प्रतिशत पेपरलेस होने की ओर अग्रसर है । इसी के साथ विधानसभा परिसर में हेल्प डेस्क की स्थापना की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है ।

स्वागत एवं अभिनंदन के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, जिला मंत्री गोपाल तेली, अमित सारस्वत, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कार्यालय संयोजक मनोज बुलानी, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंगीवाल, मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल, कुलदीप शर्मा, इमरान कायमखानी, राजेश सेन, मुकेश चेचाणी, सुमित्रा पोरवाल, आरती कोगटा, मंजू पंचोली, रेखा शर्मा, भरतसिंह राठौड़, गोपाल सोनी, कैलाश सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now