गंगापुर सिटी| आगमन पर आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दौसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा का भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने जयपुर रोड स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी तथा आगामी उपचुनाव में प्रचंड विजय की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
मनोज कुनकटा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने कहा कि ‘लक्ष्य अंत्योदय, पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय’ के ध्येय मंत्र के साथ राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव समर्पित भारतीय जनता पार्टी का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में उप चुनाव में प्रचंड विजय होगी और कमल खिलेगा साथ ही उन्होंने “विकसित भारत – विकसित राजस्थान” की परिकल्पना को साकार करने में अपना अमूल्य योगदान देकर सक्रिय भागीदारी से ही ‘समृद्ध, सशक्त एवं विकसित’ भारत का निर्माण करने की बात कही।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा, भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा, अवधेश बैंसला, जसवंत मीणा, खेमसिंह चौहान, अनंत बड़ीला, राकेश फुलवाडा, रवि किरवाड़ा, कुंजीलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
उसके पश्चात् भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा मां कैला देवी एवं मदनमोहन मंदिर करौली दर्शन के लिए रवाना हो गए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।