मन की बात कार्यक्रम जन जन के लिए प्रेरणादायक बन चुका है-दिलीप कुमार चतुर्वेदी
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम “मन की बात” के 102 वे एपिसोड़ को जिलाध्यक्ष यमुनानगर विभवनाथ भारती ने करछना के नेवादा समोगर मे सुनने के बाद कहा मोदी की सोच और उनका पार्थेय जन जन को शसक्त व समृध्दि बनाने का अवसर प्रदान करती है। नारीबारी में मन की बात के जिला संयोजक व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम सुनने के बाद कहा कि देश के हर वर्ग हर उम्र के लोगों के अपने और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करनें वाला प्रेरणादायक कार्यक्रम “मन की बात” बन गया है।
जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनानगर के 1433 बूथो पर मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन हुआ उसके बाद कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम की फोटो सरल एप्प व नमो एप्प पर अपलोड़ किया।
नारीबारी में मन की बात का आयोजन मंडल महामंत्री ऋषि मोदनवाल ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर अक्षय विश्वकर्मा, प्रवीण मिश्रा,गिरीश कुमार चतुर्वेदी,मनोज पांडेय,दिव्याशू चतुर्वेदी आदि के साथ भारी सख्यां में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।
R. D. Diwedi