भाविप कार्यकर्ता स्टेशन पर जुनून के साथ पिला रहे पानी

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 24 मई। भीषण गर्मी के इस दौर में भी सवाई माधोपुर के लोगों में पानी पिलाने का जूनून रेलवे स्टेशन पर देखा जा सकता है।
भारत विकास परिषद मानटाऊन शाखा के तत्वाधान में विगत 28 अप्रेल से चल रही जल सेवा में प्रातः दस बजे से रात नौ बजे तक सवाई माधोपुर स्टेशन से कोटा मुम्बई अहमदाबाद और आगरा मथुरा होकर बनारस हरिद्वार जगन्नाथ पुरी की ओर जाने वाली यात्री गाड़ियों में रेल यात्रियों को पानी पिलाकर सेवा की जा रही है।
इस सेवा कार्य में सवाई माधोपुर के पानी के सेवादार राम गोपाल सिंहल महेश गुप्ता, अनित शुक्ला मयंक शर्मा रजत स्वर्णकार गीता देवी राधेश्याम गुप्ता राजू गजानन्दन राम बाबू मंगल बनवारी मंगल मुकेश गुप्ता (मोनू) सुनिता गोयल खुशी गोयल राज कुमार डोसाया ज्योति जैन मेनका जैन मनीष खन्डेलवाल राधवेन्द्र शर्मा अंजू गोयल राहुल श्रीमाल रेखा जैन अनिता सुनील ओम प्रकाश शर्मा इत्यादि वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी काम काजी महिलाएँ नव युवक है, जिनका यात्रियों को ट्रेन आने पर पानी पिलाने का जूनून देखते ही बनता है।
रामगोपाल सिंहल ने बताया कि सर्व प्रथम सामान्य श्रेणी के डिब्बों में पानी पिलाया जाता है तथा समय रहते हुए सामान्य कोच के पास के डिब्बों में पानी की सेवा की जाती है। इस भयंकर गर्मी में यात्री भी पानी की खपत अपेक्षाकृत ज्यादा हो रही है जिसका परिणाम तीस वर्फ की सिल्ली के बजाय चालीस सिल्ली खपत होने लग गई है।
जल सेवा के सदस्य राम गोपाल सिंहल ने सभी लोगों से इस सेवा कार्य से जुड़ने की अपील की है। कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार समय पर आकर स्टेशन पर आकर जल सेवा कर सकता है। साथ ही इस पवित्र कार्य में मुक्त हाथ से आर्थिक सहयोग भी दे सकता है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!