भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
बयाना, 23 जून। भाजपा शहर मंडल बयाना की ओर से शुक्रवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल रहे। अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष आनंद उपाध्याय ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. ऋतु बनावत और पार्षद कमल आर्य रहे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बंसल ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सारा जीवन न्योछावर कर दिया। मुखर्जी ने देश में एक निशान एक विधान को लेकर देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए काम किया। इस अवसर पर जिला मंत्री राजेन्द्र दमदमा, मोहन शर्मा एडवोकेट, विष्णु, ताराचंद, विजयभान चौधरी, सौरभ गर्ग, प्रदीप आर्य, अनिल, घनश्याम , परशुराम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह भाजपा ग्रामीण मंडल बयाना द्वारा मण्डल अध्यक्ष जगमोहन खटाना की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र कनावर-हरनगर के बूथ क्रमांक 4 पर मण्डल पदाधिकारियों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में डॉ. मुखर्जी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का पर्याय, महान शिक्षाविद और प्रखर राष्ट्रवादी बताया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री मनोज मुर्रकी, उपाध्यक्ष विजय सिंह खटाना, मंत्री चरण सिंह जांगिड़, कोषाध्यक्ष बृजवासी पटेल, बूथ अध्यक्ष मुकेश शर्मा, देवेंद्र बैंसला, कृष्णा जाटव, देवेंद्र छाबड़ी, लोकेश खटाना, बबलेश गुर्जर, बृजेन्द्र जाटव, सुगर सिंह पटेल, उमेश पहलवान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
P. D. Sharma