पहलगाम घटना पर भाजपाइयों ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना


प्रयागराज। भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल ने पहलगाम घटना पर दुःख जताते हुए कहा यह घटना कायरतापूर्ण है। देश इस तरह की हिंसक घटनाओं से डरनेवाला नहीं। इसमें सम्मिलित आतंकियो को देश की सेना मुंहतोड़ जवाब देंगी। जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा नि:शब्द कर देने वाला घटना को ना देश बर्दाश्त करेगा ना देश की सेना इनके करनी का दण्ड अवश्य मिलेगा।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने भारतीय नागरिको की कार्यरता पूर्ण हत्या पर दुःख जताते हुए कहा देश पाकिस्तान की नापाक इरादों से डरनेवाला नहीं है। कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जबाव देश की सेना देगी। उरी और पुलवामा हमले के बाद की कार्रवाई को पाकिस्तान शायद भूल गया इस बार ना भूलने वालीं कार्यवाही को देश देखना चाहतीं है। पहलगाम घटना पर पूर्व सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी,भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधायक बारा डाँ. वाचस्पति, पूर्व विधायक इं. उदयभान करवरिया आदि ने घटना पर गहरा दुःख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now