करछना में युवक के मौत पर भाजपाइयों ने दुःख व्यक्त कर परिजनों को दी सांत्वना


भाजपाइयों ने परिजनों की मदद का आश्वासन देते हुए न्याय दिलाने की बात कही

प्रयागराज। इसौटा गावं मे देवी शंकर के मौत पर भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनानगर राजेश शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों से कहा अपराधी चाहें जो भी हो भाजपा सरकार में भुक्तभोगी को मदद और न्याय मिलेगा।वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने घर जाकर परिजनों एवं क्षेत्रीय जनों को समझाते हुए अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार के मदद और घटना में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की बात की। विभवनाथ भारती ने कहा भाजपा सरकार में दलित के साथ भेद-भाव नहीं होता, अपराध करने वाला चाहे जितना शक्तिशाली हो योगीराज में कोई बच नहीं सकता, पूर्व जिलाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया और परिजनों को सांत्वना देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल, अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, शोशल मीडिया जिला संयोजक मिथिलेश पांडेय, भाजपा नेता आनन्द तिवारी आदि ने घटना पर दुःख जताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now