भाजपाइयों ने सुना मन की बात कार्यक्रम


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी ईदगाह मोड़ स्थित सभापति निवास पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री के विचार देश के हर नागरिक को नई ऊर्जा देते हैं। उन्होंने ‘मन की बात’ को जन-जन को जोड़ने वाला आंदोलन बताया। उनके अनुसार यह कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है।
कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। सभापति ने सभी से प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, न्यू ट्रक यूनियन अध्यक्ष ललित गुर्जर, पार्षदगण बबलू चौधरी, गौरव मंगल, गोविन्द पाराशर,रवि गोठवाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राधा दीक्षित, पार्थ गुप्ता, राजू गुट्टा, जीतू गुर्जर, विकास सैनी, अतुल मुद्गल, भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now