भाजपाईयो ने किया डिप्टी सीएम बेरवा का स्वागत


भीलवाड़ा। पेसवानी। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बेरवा का रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा जिला संगठन के तत्वावधान में
सर्किट हाउस में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी ,महापौर राकेश पाठक मौजूद थे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि उप मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस आने पर ढोल नगाड़ों बजा कर जोरदार स्वागत अभिनंदन कर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भाजपाईयों ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर पदाधिकारियो ने अपना परिचय देकर भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया।
स्वागत करने वाले में राजकुमार आचलिया, अविनाश जीनगर, छैल बिहारी जोशी ,बाबूलाल आचार्य, भगवती जोशी सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, राधेश्याम कुमावत ,नंदलाल गुर्जर ,कुलदीप शर्मा, पूरन डीडवाना, मनीष पालीवाल, शिव चनाल, गौतम शर्मा, बजरंग सिंह राणावत, नागेंद्र राव ,ऋतु शेखर शर्मा , प्रेम स्वरूप गर्ग,  अनमोल पराशर, लादू लाल तेली ,बाबूलाल टाक ,राजेश सेन , अजय नौलखा,आकाश मालावत ,सौरव काबरा, दीपक पाराशर, संदीप पायक, आरती कोगटा,शोभीका जागेटीया, मधु शर्मा, अनमोल पाराशर, संदीप पायक आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।


यह भी पढ़ें :  बैंक कर्मियों ने धरना देकर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now