गृहमंत्री अमित शाह का गर्म जोशी से भाजपाइयों ने किया स्वागत


गृहमंत्री अमित शाह का गर्म जोशी से भाजपाइयों ने किया स्वागत

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। गृहमंत्री अमित शाह का प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पर आगमन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रयागराज जिले के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने उन्हें अंग वस्त्रम पहनाकर अभिनंदन किया और आगामी होने वाले महाकुंभ के मेले के लिए आमंत्रित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने स्वागत के प्रति आभार जताया और आगामी लोकसभा के चुनाव में पूरी तरह से जुट जाने का संकेत दिया।मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से बमरौली एयरपोर्ट पर आए और लगभग 7 मिनट तक रहे और मध्य प्रदेश रींवा जिले के देव तालाब विधानसभा के चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रस्थान किए और उन्होंने इस दौरान सांसद रीता बहुगुणा जोशी से पूछा कि आप कैसी हो सांसद जी सब ठीक चल रहा है ना।स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष महानगर राजेंद्र मिश्रा, यमुनानगर जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति, गंगानगर जिला अध्यक्ष कविता पटेल पूर्व विधायक दीपक पटेल, आदि रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now