प्रयागराज। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला का रविवार को विधानसभा करछना के कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह मंडपम गेस्ट हाउस रामपुर में आयोजित किया। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं का सम्मान नही झुकने दूंगा चूकीं आपके कार्य से ही हमारा सम्मान है,और आप कार्य करते रहिए हम आपका सम्मान बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती देते रहेंगे।आपके सम्मान की लिए प्राणों की बाजी लगाना पड़ेगा तो पीछे नहीं हटूंगा। मै जमीनी कार्यकर्ता हूं किसी को नाराज़ नहीं होने दूंगा। आगे उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से चारों विधानसभा में कमल खिलाऊंगा।विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने कहा की मेरा और करछना के जनता का सौभाग्य है की बार-बार करछना से जिलाध्यक्ष निर्वाचित होते हुए हम सबको स्वागत का अवसर देते है। अब करछना का इतिहास बदलता दिखाई देगा चूंकि अब संगठन के वास्तविक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिली है। स्वागत अभिनन्दन व सम्बोधन में विनोद प्रजापति,कमलेश द्विवेदी,त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, ज्ञान सिंह पटेल, ओमप्रकाश निषाद,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजमणि पासवान, सुधाकर पांडेय, रामेश्वर द्विवेदी, सुखराज पटेल, बृजेश निषाद, अमित पांडेय, नागेश्वर निषाद, डाँ.भगवत पांडेय, प्रदीप महरा, कमल मिश्र, डाँ. देवी सिंह, मिथिलेश पांडेय, राकेश विश्वकर्मा,आनन्द तिवारी आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिवम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार व राममनोहर लोहिया एवं साथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत गीत से अभिनन्दन किया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।