छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘जाणता राजा’ नाट्य देखने भाजपाई पहुंचेंगे वाराणसी


छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘जाणता राजा’ नाट्य देखने भाजपाई पहुंचेंगे वाराणसी

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिले की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के अध्यक्षता में मंगलवार को रामपुर वृजमंगल सिंह इंटर कालेज करछना में आयोजित की गई। जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य “जाणता राजा” एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण के संदर्भ में योजना बनीं। जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने कहा जाणता राजा नाट्य छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित होंगी। जिसमें यमुनापार जिला से 23 नवम्बर को भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनमानस, जनप्रतिनिधि भाग लेंगे नाट्य का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रप्रेम जगाना, अपनी संस्कृति, संस्कार एवं गौरवशाली इतिहास को जनमानस तक पहुंचाने का उद्देश्य होगा। वहीं यमुनापार के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण की योजना बनीं। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जाणता राजा नाटक आरती के बाद ढोल नगाड़ों की तेज धुनों के साथ नाट्य प्रारंभ होगा।इस नाटक में सैकड़ों अनुभवी कलाकार भाग लेंगे,मंच पर उत्तम प्रकाश व्यवस्था, पात्रों के अनूरूप दमकते हुए कास्ट्यूम,तोप,हाथी, घोड़ों पर सवार सैनिक और गीतों से सुसज्जित नाट्य होगा। जिसमें टिकट हेतू कुछ शुल्क निर्धारित है, आम जनमानस इसमें सम्मलित होकर जाणता राजा के जीवांत कार्यक्रम के साक्षी बन सकते है। जिसमें पूरे प्रयागराज जिला के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख आदि के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी भी नाटक देखने वाराणसी जाएंगे। बैठक में विधायक बारा डाँ.वाचस्पति, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला,विक्रमादित्य मौर्य,विजय शंकर शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडे,ज्ञान सिंह पटेल,संतोष त्रिपाठी,राजेश्वरी तिवारी,अशोक पांडे, जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी,प्रकाश शुक्ला, राजेश धनगर, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,आईटी जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा,मनोज गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता डाँ.भगवत पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख इन्द्र नाथ मिश्र,अनिल पटेल, कमलेश द्विवेदी,गंगा प्रसाद मिश्र,श्यामधर द्विवेदी आदि के साथ मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now