उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मिले भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा, कई मुद्दा पर की चर्चा, क्षेत्र के लिए रखी मांग


तलावड़ा तहसील मुख्यालय को जिला एवं प्रदेश मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग की बस संचालित करने की मांग

पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी। जयपुर सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं डॉ श्री प्रेमचंद बैरवा से भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दा को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही क्षेत्र के लिए मांग रखी। राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी।
इसके बाद मनोज कुनकटा ने उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा से तलावड़ा तहसील मुख्यालय को जिला एवं प्रदेश मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग की बस संचालित करने की मांग की। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल का प्रथम वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा। हमारी सरकार ने एक साल में ही प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफलता पाई है। आने वाले 4 वर्षों में प्रदेशवासियों से आपनो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र के किए गए हर वादे को पूरा करेंगे। सरकार हर साल अपने काम का हिसाब आमजन के बीच रखेगी।
मनोज कुनकटा ने बताया कि प्रदेश की भजनलाल सरकार वर्षगाठ के 17 दिसंबर को होने वाले मुख्य समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में गंगापुर सिटी से प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता एवं लाभार्थी भाग लेने जायेंगे। प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 लोगों के आने का लक्ष्य रखा गया हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now