भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड व ऐतिहासिक विजय पर पटाखे व मिठाई बांट कर जताई खुशी


 गंगापुर सिटी| भाजपा युवा मोर्चा गंगापुर सिटी द्वारा विगत रात्रि गंगापुर सिटी स्थित फव्वारा चौक पर भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आतिशबाजी कि व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सभी को शुभकामनाएं दी।इस दौरान युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि ‘भाजपा कि पँचनिष्ठ सिद्धांत व भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शुभ नेतृत्व में आज 19 राज्यो में भाजपा कि सरकार है।अन्त्योदय कि योजना के साथ पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े जनमानस का सर्वांगीण विकास हो इस हेतु भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध है जिसका नतीजा है कि आज हरियाणा , राजस्थान , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश व अब दिल्ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ जनमानस ने सरकार बनाने का जनादेश दिया है।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा , वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजसेवी दीपक नरुका , विनोद शर्मा , खेमराज चौहान , डॉ. गौरव शर्मा , गौरव चतुर्वेदी , गोविंदा , कपिल वाल्मीकि , राज जादौन , पवन मीणा , सनी प्रजापति ,ऋषभ जैन , दीपक गुर्जर , सार्थक खटाणा , विशाल खटाणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।अंत में सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भव्य आतिशबाजी भी कि…


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now