गंगापुर सिटी | आज भाजपा युवा मोर्चा गंगापुर सिटी द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में सभी आम जनों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी इस दौरान युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी रोड माल गोदाम रोड नेहरू पार्क पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं गंगापुर सिटी के आम नागरिकों को तिलक लगाकर नव संवत्सर 2082 कि शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने सभी नागरिक बन्धुओ को शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि ‘भारतीय नव वर्ष पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने वाला पर्व है इसके तहत नव ऋतु का आगमन हिंदू परंपरा अनुसार किया जाता है । साथ ही इसी दिन चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है इस हेतु इस दिवस को बेहद सांस्कृतिक परंपरा अनुसार मनाया जाता है इस दिन सभी अपने-अपने घरों में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते हैं’।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा , डॉ. गौरव पंडित , मोहित उपाध्याय , प्रदीप आर्य , यश गुर्जर , पवन सैनी , दीपक सैनी , हेमराज जांगिड़ , आकाश मीना , प्रेम डागुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।