भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नव संवत्सर 2082 के तहत तिलक लगाकर आमजन को दी शुभकामनाएं व किया अभिनन्दन


गंगापुर सिटी | आज भाजपा युवा मोर्चा गंगापुर सिटी द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में सभी आम जनों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी इस दौरान युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी रोड माल गोदाम रोड नेहरू पार्क पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं गंगापुर सिटी के आम नागरिकों को तिलक लगाकर नव संवत्सर 2082 कि शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने सभी नागरिक बन्धुओ को शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि ‘भारतीय नव वर्ष पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने वाला पर्व है इसके तहत नव ऋतु का आगमन हिंदू परंपरा अनुसार किया जाता है । साथ ही इसी दिन चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है इस हेतु इस दिवस को बेहद सांस्कृतिक परंपरा अनुसार मनाया जाता है इस दिन सभी अपने-अपने घरों में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते हैं’।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा , डॉ. गौरव पंडित , मोहित उपाध्याय , प्रदीप आर्य , यश गुर्जर , पवन सैनी , दीपक सैनी , हेमराज जांगिड़ , आकाश मीना , प्रेम डागुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now