भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बौली उपखण्ड मुख्यालय पर भाजयुमो की बैठक मुनिम जी की धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी के रूप में भाजयुमो प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा के साथ जिला महामंत्री अजय टूण्डिला, नानजी साचौली, सुंदर सिंह गुर्जर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बौली, महामंत्री भैरूलाल मीना (पूर्व हथडोली सरपंच) भाजपा मंडल महामंत्री मगनसिंह, लोकैश शर्मा, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष कमलैश गुर्जर, मुकैश मीना शिशोलाव, भाजयुमो मंत्री सोनू राव, धर्मेंद्र कुमार मीना के साथ समस्त भाजयुमो मंडल कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहें। सदस्यता अभियान प्रभारी ने अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता 8800002024 पर मिस कोल करवाकर करवाने पर जोर दिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।