गंगापुर सिटी, 25 अप्रैल।पंकज शर्मा। भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बालाजी चौक स्थित मंदिर प्रांगण में किया। जिसमें कई युवा कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि ‘जिस प्रकार 22 अप्रैल 2025 को विधर्मी आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ कर लगभग 28 हिंदू पर्यटकों एवं विदेशी नागरिकों की नृशंस हत्या की। उससे पूरे भारतवर्ष के आमजन में बेहद रोष व्याप्त हो गया है। पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादि संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के फ्रंटल संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) कि यह हरकत स्पष्ट करती है कि पाकिस्तान विश्व में शांति नहीं चाहता है। भारत के प्रति पाकिस्तान की सोच सदैव दूषित रही है। लेकिन अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है एवं निश्चित ही नए भारत द्वारा पाकिस्तान को उसका उचित जवाब दिया जाएगा। इस दौरान बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता अवधेश राणा द्वारा भारत माता की जय व वन्दे मातरम जैसे जोशीले नारेबाजी की। जिससे समूचे नगर का वातावरण देशभक्ति से गुंजायमान हो उठा।
इसी क्रम में समस्त युवा शक्ति द्वारा भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से भी भावभीनी अपील की है की पाकिस्तान को जल्द से जल्द करारा जवाब दिया जावे। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाक्रम की पुनरावृत्ति ना हो। इस दौरान श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के पीटीआई प्रदीप आर्य ने भी आक्रोश जताते हुए अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि ‘एक धर्म विशेष के व्यक्तियों ने धर्म पूछ कर जो निर्मम हत्या की है। वह सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक बिंदु है। उन्होंने अपने वक्तव्य में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन भी किया कि उन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। ताकि ऐसा कोई भी कार्य करने से पहले हजार बार विचार किया जावें।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के पीटीआई प्रदीप आर्य, अवधेश राणा पवन राजपूत, मनीष चौहान, आभूषण शर्मा, अनिल मित्तल, जय सोनी, विन्यास मंगल,अवधेश बंसल सहित सैंकड़ो कि तादाद में सर्व समाज युवा शक्ति व आमजन उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।