नगर परिषद वार्ड पार्षद उप चुनाव भाजपा के अभयंकर विजय रहे


नगर परिषद वार्ड पार्षद उप चुनाव भाजपा के अभयंकर विजय रहे

सवाई माधोपुर 21 अगस्त (राजेश शर्मा) नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 22 हाउसिंग बोर्ड के संपन्न हुए उप चुनाव में भाजपा के अभयंकर शर्मा विजय घोषित किए गए ,उन्होंने निर्दलीय संजय गर्ग को 641 मतो के भरी अंतर से हराया है।
वार्ड पार्षद उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान कराया गया था,और सोमवार को प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में मती की गिनती की गई।
सूत्रों के अनुसार 2274 में से 1123 मत डाले गए थे उनमें से भाजपा के अभयंकर शर्मा को 879 और निर्दलीय संजय गर्ग को 238 मत मिले इस प्रकार अभयंकर को 641 मती से विजय घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस वार्ड के पार्षद नवल किशोर अग्रवाल का असामयिक निधन हो जाने के कारण उप चुनाव कराए गए थे।इस चुनाव में खास बात यह रही की कांग्रेस ने यहा अपना कोई उम्मीदवार नही उतारा और ना ही किसी को समर्थन दिया,इस कारण चुनाव में भाजपा और निर्दलीय के बीच ही मुकाबला हुआ था जिसमे भाजपा का भारी सफलता मिली।
नव निर्वाचित वार्ड पार्षद अभयंकर का
कलेक्ट्रेट से ही विजयि जुलूस निकाला गया और जगह जगह भाजपाइयों तथा उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवम पटवार मंडल मोहकमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण

वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद के उपचुनावों का परिणाम घोषित

भाजपा के अभयंकर शर्मा रहे विजयी

641 मतों से जीते अभयंकर शर्मा

कुल मत पड़े थे 1123

1123 में से भाजपा के अभयंकर शर्मा को मिले 879 मत

निर्दलीय संजय गर्ग को मिले महज 238 मत

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मतगणना|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now