टिफिन कार्यक्रम के तहत हुआ भाजपाईयों का सम्मेलन


टिफिन कार्यक्रम के तहत हुआ भाजपाईयों का सम्मेलन

बयाना 12 जून। भाजपा के टिफिन कार्यक्रम के तहत आज बयाना में भाजपा कार्यकर्ताओं का टिफिन सम्मेलन क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली के मुख्यआतिथ्य में हुआ। जिसके अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष आनंद उपाध्याय ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि नौ वर्ष के कार्यकाल में केन्द्र की मोदी सरकार ने जितने और जैसे कार्य किए है। उतने और वैसे कार्य कभी कोई सरकार नही कर सकी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से देश अखंड व मजबूत बन रहा है और विकास की ओर अग्रसर है। सम्मेलन में आगामी 17 जून को होने वाली लोकसभा स्तरीय जनसभा की तैयारीयों को लेकर भी विस्तार से चर्चा करते हुए सभी भाजपाईयों को अलग अलग जिम्मेदारीयां सौंपी गई। सम्मेलन का संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री मनोज मुर्रकी ने किया। सम्मेलन में पूर्व विधायक ग्यारसाराम कोली, जिला प्रभारी निरंजन सूपा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना, बंधबारैठा मंडल अध्यक्ष मानसिंह पटेल, भरतसिंह जाटव रूपवास मंडल अध्यक्ष टीकम चौधरी, धर्मसिंह, वीरेन्द्रसिंह, राजेन्द्र दमदमा, मंडल महामंत्री धनेष कंसाना, युवा मोर्चा अध्यक्ष विश्वेन्द्र कंसाना आदि भी मौजूद रहे। सम्मेलन के मध्यंातर में सम्मेलन में शामिल हुए सभी भाजपाईयों ने अपने साथ लाए भोजन के टिफिनों में से एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया।

यह भी पढ़ें :  निफा के तत्वाधान में पार्थ रिसोर्ट एवं सीपी हॉस्पिटल के सहयोग से होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now