तेलंगाना में कोंग्रेस की सरकार ने काटे 400 एकड़ जंगल – उनके सहयोगी दल की सरकार के खिलाफ जल, जंगल, जमीन की बात करने वाले बाप के सांसद के मुह से नहीं निकला विरोध का एक भी शब्द-पूंजीलाल गायरी जिलाध्यक्ष
कुशलगढ़| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठोड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत एवं जनजाति मंत्री एवं बांसवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी 12 अप्रेल को सज्जनगढ़ मण्डल के संदलाई बड़ी गाँव मे हाई लेवल केनाल के शिलान्यास कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी, पूर्व केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, जिला महामंत्री दीपसिंह वसुनिया, सज्जनगढ़ मण्डल अध्यक्ष रमणलाल गरासिया, डूंगराछोटा मण्डल अध्यक्ष मेरावत, कुशलगढ़ मण्डल अध्यक्ष सोहनलाल डामोर, सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर, कुशलगढ़ प्रधान कान्हेंग रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र जी नायक, सूर्यसिंग लबाना, पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल जी पंचाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रताप जी पटेल, वरिष्ठ नेता दिलीप पटेल के सानिध्य में सज्जनगढ़ में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुवे पूर्व मंत्री मालविया ने कहा की हाई लेवल केनाल आने से क्षेत्र में विकास एवं कृषकों को खेती के लिए पानी की आजादी के बाद से आज तक की मांग पुरी होने वाली है यह एतिहासिक उपलब्धि है। हमें आने वाले अतिथियों के स्वागत में कोई कमी नही छोड़नी है। हमें इतनी बड़ी उपलब्धि देने के लिए आने वाले हमारे प्रदेशाध्यक्ष जी एवं दोनो मंत्री महानुभावो को यह विश्वास दिलवाना है की भाजपा का हर कार्यकर्ता एवं जनता भाजपा के साथ है, विकास के साथ है। भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने कहा की आज देश में मोदी जी की केन्द्र एवं भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य का सतत विकास हो रहा है। इस क्षेत्र में पूर्व की भाजपा सरकात ने 1200 करोड़ की हर घर नल से जल योजना के तहत पीने के पानी की सुविधा की है एवं वर्तमान सरकार ने 2500 करोड़ की हाई लेवाल केनाल योजना से क्षेत्र के हर खेत तक पीने के पानी की व्यवस्था कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि इस क्षेत्र को सौगात के रुप में दी है। यह कार्य आने वाले समय में इस क्षेत्र के विकास को तेज गति प्रदान करेंगे। हमें भाजपा के विकास की इन उपलब्धियों को घर घर पहुंचाकर आने वाले पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित पंच, सरपंच एवं भाजपा के जनपद, प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य एवं जिला प्रमुख बनाकर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताना है।
तेलंगाना में कोंग्रेस की सरकार के 400 एकड़ जंगल को रात में जैसीबी से काटने का विरोध करते हुवे कहा की यहां जल, जंगल, जमीन की बात करने वाले बाप पार्टी के सांसद राजकुमार रोत के मुह से उनकी सहयोगी पार्टी कोंग्रेस सरकार के विरोध में एक शब्द ना निकालना उनके चरित्र को दर्शाता है ओर उनकी कथनी एवं करनी के अंतर को बताता है।
अंत में 12 अप्रेल के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओ को दायित्व देकर व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा समर्थित सरपंच एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।