प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। हम सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी मिली है उसे सक्रियता के साथ निर्वहन करते हुए हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है उसे चारों तरफ खिलाने का कार्य करना है। लोकसभा चुनाव तक कोई बहाना गिला शिकवा नहीं चलेगा। बैठकों में समय से उपस्थिति डायरी में लिखना और शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पालन कर पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फिर एक बार मोदी सरकार चार सौ के पार के संकल्प को पूरा करना है।यह बातें मुख्य अतिथि प्रयागराज लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने विधानसभा बारा चुनाव कार्यालय मैदा तिराहे मे विधानसभा बारा प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की पहली बैठक को सम्बोधित करते हुए एक-एक कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर कार्यों को सौंपा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनानगर ने करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव के दौरान समय देखकर कार्य नहीं होता सभी कार्यकर्ताओं को हर समय तैयार रहना होगा। कुछ मिनट व चंद घंटे पहले सूचना मिलने पर सोचना बंद कर बैठक, सभा, चौपाल आदि कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना होंगा। कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी व वरिष्ठ पार्षद भोला तिवारी ने भी सम्बोधित कर कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार किया। संचालन विधानसभा बारा संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल ने करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव कार्यालय पर संकल्प पत्र सुझाव पेटी भी रखी गई है जिसमें क्षेत्र की जनता-जनार्दन व कार्यकर्ताओं से प्रयागराज लोकसभा मे कैसा हो हमारा संकल्प पत्र पर सुझाव मांगा गया है। बैठक में प्रमुख रूप से जय सिंह पटेल, प्रकाश शुक्ला, कमलेश त्रिपाठी, राजा बाबू पाठक,दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, सुधाकर पांडेय, अमन मिश्रा,शंकरलाल पांडेय,बृजेश पांडेय, बंदना सिंह, अनूप केसरवानी,सुधा गुप्ता आदि मौजूद रहे।