कुशलगढ़| उपखंड क्षेत्र के तांबेसरा कस्बे में लोकसभा प्रत्याशी भाजपा के महेंद्र सिंह मालवीया ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ हूं उन्होंने कहा कि जब मैं कांग्रेस में था तब मैंने कई विकास कार्य करवाए हैं भाजपा में शामिल हुआ हूं जो अधूरी योजनाएं पूरी करने के लिए मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करी जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपको अधिक से अधिक विकास करना है तो आप भाजपा में शामिल हो जाइए क्योंकि कांग्रेस शासन की योजनाएं सब धरी रह जाएगी उन्होंने कहा जिस पर मैं भी मानस बना कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया और मुझे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने बांसवाड़ा डूंगरपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुझे टिकट दिया है। वह आप लोगों की सेवा कर सकूं और अधिक से अधिक आपके क्षेत्र का विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा उन्होंने कहा कि मुझ पर मोदी साहब ने भरोसा किया है जिस पर आप लोग अधिक से अधिक वोटो से मुझे जीत कर संसद में भेजें जिससे मैं आपके सुख-दुख और आपके क्षेत्र का विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा कार्यक्रम में बांसवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल पूर्व संसदीय सचिव भीमा बाई डामोर जिला महामंत्री दीप सिंह वसुनिया भाजपा के वरिष्ठ नेता करणी सिंह राठौड़ प्रधान कहानी रावत रामचंद्र डिंडोर सज्जनगढ़ मंडल अध्यक्ष डूंगरा मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह लबाना ईश्वर लाल परमार तांबेसरा सज्जनगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।