भाजपा की संगठन पर्व कार्यशाला सम्पन्न

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 1 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी जिला सवाई माधोपुर की संगठन पर्व कार्यशाला आज जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में आलनपुर रोड स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि संगठन पर्व कार्यशाला आगामी दिनों में होने वाले बूथ स्तरीय चुनाव, मंडल स्तरीय चुनाव को लेकर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संगठन पर्व अभियान की जिला प्रभारी चंद्रकांता मेघवाल, सहप्रभारी भवानी सिंह मीणा, संभाग सहप्रभारी सोमकांत शर्मा, जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, सभापति सुनील तिलकर और शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, सदस्यता अभियान के संयोजक दीनदयाल अग्रवाल मंचासीन रहे।
कार्यशाला में भाजपा के जिला एवं मंडल पदाधिकारी तथा कार्यकता उपस्थित थे। कार्यशाला में मंच संचालन पूर्व सभापति कमलेश जेलिया ने किया।


Support us By Sharing