सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ भाजपा के परिंडा अभियान का हुआ शुभारंभ


छठे दिन ऑरेंज शरबत का वितरण कर आमजन को पहुंचाई राहत

लू से बचाव के लिए अमृतधारा दवाई, पर्यावरण संरक्षण के लिए कपड़े के थैलों का किया वितरण

भीलवाड़ा 3 जून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर भीषण गर्मी को देखते हुए भाजपा जिला संगठन द्वारा प्रारंभ सेवा ही संगठन अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र के बाहर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में परिंडा अभियान का शुभारंभ करते हुए शीतल पेय, अमृतधारा दवाई एवं कपड़े के थैलों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन से रजनीश वर्मा, राकेश मानसिंहका, समाजसेवी उदयलाल समदानी की विशिष्ट उपस्थिति रही।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने सूचना केंद्र के बाहर परिंडा बांधकर अभियान का शुभारंभ किया और इसके बाद आमजन को परिंडे वितरित किए गए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भाजपा भीषण गर्मी से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से छह दिनों से लगातार शीतल पेय का वितरण कर रही है। इसी क्रम में पक्षियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा ने अब परिंडा अभियान प्रारंभ किया है।

वहीं शीतल पेय वितरण के छठे दिन सूचना केंद्र के बाहर शीतल पेय के रूप में ऑरेंज शरबत का वितरण कर हजारों लोगों को राहत पहुंचाई गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संदेश को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बिखरी डिस्पोजल गिलासों को भी हाथो हाथ डस्टबिन में एकत्र कर सड़क की सफाई की गई। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर आमजन को लू से बचाने के लिए अमृतधारा दवाई की शीशियों का वितरण भी किया गया, साथ ही दो दिन बाद पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए कपड़े के थेलों का भी वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें :  कुशलगढ़ के एमबीडी महाविद्यालय से बेटियाँ भरेगी ऊँची उड़ान-प्राचार्य महेन्द्र कुमार

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, मंजू चेचाणी, बाबूलाल आचार्य, राजकुमार आंचलिया, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, अजीतसिंह केसावत, मनोज बुलानी, महावीर समदानी, कुलदीप शर्मा, शंकरलाल जाट, महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, भरतसिंह राठौड़, समाजसेवी मिठुलाल स्वर्णकार, राधेश्याम सोमानी, रमेश राठी, आरोग्य भारती से कैलाश सोमानी, मनीष जांगिड़, आकाश मालावत, हमीद मोहम्मद शेख़, इमरान काजी, जहांगीर सिलावट, अयूब रंगरेज, सावित्री शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now