भाजपा के संकल्प पत्र आकांक्षा संग्रहण रथ का हुआ उद्घाटन

Support us By Sharing

सातों विधानसभाओं में जाएगा रथ, सुझाव के रूप में जानेंगे लोगों की आकांक्षाएं

भीलवाड़ा 5 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यालय पर संकल्प पत्र आकांक्षा संग्रहण रथ का उद्घाटन हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव भीलवाड़ा जिला प्रभारी सुभाष बराला, शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने झंडी दिखाकर किया।

जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव भीलवाडा जिला प्रभारी सुभाष बराला ने कहा कि संकल्प रथ की सार्थकता तभी रहेगी जब यह जिले की आम जनता के बीच पहुंचे और प्रदेश के विकास के लिए उनकी आकांक्षाओं को वो सुझाव पत्र के माध्यम से पेटी में डालें । विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने भी अपना सुझाव लिखकर सुझाव पेटिका में डाला । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने इस अवसर पर कहा कि यह संकल्प रथ जिले की सभी विधानसभाओ में जाएगा और इसके माध्यम से भाजपा का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए प्रकोष्ठ, सेक्टर, सामाजिक संगठनों, किसान, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और आमजन से उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप तय प्रपत्र में लिखित में सुझाव लिए जाएंगे ताकि भाजपा जनहित का संकल्प पत्र तैयार कर सके और उसी अनुसार जनहित के कार्य करने की भविष्य की योजनाओं को मूर्तरूप दे सके।

संकल्प रथ उद्घाटन के अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेंद्रसिंह पंवार, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, अमित सारस्वत, प्रतिभा माली, सुरेंद्रसिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया , पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अनिल दाधीच , संकल्प पत्र आकांक्षा संग्रहण भीलवाडा विधानसभा संयोजक तरुण सोमानी , सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल , कैलाश सोनी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, उमाशंकर पारीक, पार्षद मधु शर्मा, सुमित्रा पालीवाल, शोभिका जागेटिया, मीनाक्षी नाथ मनोज बुलानी, चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय , सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *