गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। आज गंगापुर सिटी में भाजपा युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा उदेई मोड़ सर्किल पर युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा ध्वज फहरा कर अपना 76वाँ गणतंत्रता दिवस मनाया । जिसमें तिरंगा फहराने के पश्चात राष्ट्रगान का उच्चारण किया।इसी क्रम में समस्त कार्यकर्ताओं ने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्प लिया इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने भी अपना उद्बोधन सभी के समक्ष रखा इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘ भारत वर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के शुभ नेतृत्व में जिस प्रकार देश विकास के नव आयामों कि ओर अग्रसर है इससे स्पष्ट है कि भारतवर्ष अपने सच्चे गणतंत्र के लक्ष्य के नजदीक है।एक ऐसा गणतंत्र जहां प्रत्येक व्यक्ति के हाथ रोजगार हो,प्रत्येक व्यक्ति भूखा ना सोए एवं राष्ट्र विकास कि दिशा में अग्रसित रहे।इस दौरान कार्यक्रम के अंत में सभी ने ‘एक भारत , श्रेष्ठ भारत ‘ बनाने हेतु संकल्प भी धारण किया।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता रवि कुमार शर्मा , सत्या पंडित ,डॉ.गौरव पंडित ,देव त्रिवेदी अमरगढ़िया , ऋषि राज जैन , मोहित उपाध्याय , कुलदीप चौबे , हर्ष चौबे , दीपक मीना , अमित भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ता बंधु साथ मौजूद रहे।
2015 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।