भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जलाया डोटासरा का पुतला


भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जलाया डोटासरा का पुतला

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 28 अक्टूबर। शनिवार को गंगापुर सिटी के मुख्य बाजार में स्थित पुरानी नगरपालिका पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पुतला जलाया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नागेश राज लोढ़ी ने बताया कि जिस प्रकार से राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री रहते हुए डोटासरा के कार्यकाल में पेपर लीक हुए इस मामले को लेकर जब ईडी ने डोटासरा के घर पर छपे मारे तो डोटासरा और महवा कांग्रेस के प्रत्याशी हुडला भड़क गए।और गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए अपने काले कारनामे छिपाने के लिए भाजपा के नेताओं पर ही गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी करने लगे। जयपुर में NSUI और यूथ कांग्रेस के द्वारा अपने नेताओं पर शिकंजा कसते हुए देख प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दिखे।

डोटासरा और हुडला यदि बेगुनाह हैं और भ्रष्ट नहीं है तो ईडी की करवाही से डर कैसा
इनका डर स्पष्ट करता है कि युवाओं के साथ किए गए इस धोखे में ये शामिल हैं

प्रदर्शन में नगर के सभापति शिवरतन अग्रवाल मंडल अध्यक्ष रवि मंगल भाजयुमो के जिला मंत्री अतुल शर्मा जिला कार्यालय मंत्री सुनील जोशी मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रवीण गोयल पार्षद गौरव मंगल जगदीश खटाना बबलू चौधरी वेदप्रकाश शर्मा गोपाल धमोनिया रामबाबू शर्मा सुनील विजयवर्गीय गोविंद पाराशर नारायण महावार सूरजमल जाट चिरंजी लोधा कमलेश गुर्जर मनोज सोनी सहित शहर के कई लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now