उमापुर टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के विरोध में भाकियू (भानू) ने किया धरना प्रदर्शन रोड नहीं तो टोल नहीं

Support us By Sharing

उमापुर टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के विरोध में भाकियू (भानू) ने किया धरना प्रदर्शन रोड नहीं तो टोल नहीं

एसडीएम बारा को सौंपा गया ज्ञापन कार्यवाही की किया मांग

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमापुर टोल प्लाजा पर स्थानीय ग्रामीणों तथा किसानों के शिकायत पर भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल महासचिव के के मिश्रा के मार्गदर्शन में दीपक तिवारी , अंकुश शुक्ला, रजनीश ओझा के नेतृत्व में टोल प्लाजा उमापुर में एस डी एम बारा सूदन अब्दुल्लाह को ज्ञापन देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञात हो की जब से उमापुर टोल प्लाजा का ठेका ठेकेदार बृजेश पांडेय को दिया गया है। तब से ठेकेदार के निर्देश पर लगातार स्थानीय लोगो के साथ अभद्रता, ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। स्थानीय लोगो द्वारा टोल के नियमो का कोई भी हवाला दिया जाता तो सारे टोलकर्मी मारपीट पर आमादा हो जाते है। जिसकी सूचना बारा थाने में भी दी गई थी। जिस पर कोई भी उचित कार्यवाही नही होने से भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में स्थानीय किसानों और व्यापारियों के साथ टोल प्लाजा उमापुर में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे ज्ञापन के माध्यम से टोल प्लाजा से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात की गई। किसान नेता दीपक तिवारी द्वारा पूछा गया की आप ओवर लोड ट्रकों और ट्रैक्टरों से किस आधार पर वसूली करते है। वही किसान नेता रजनीश ओझा द्वारा पूछा गया की सभी टोल कर्मियों के पास यूनिफार्म और पहचान पत्र क्यों नही है। वही किसान नेता अंकुश शुक्ला द्वारा “रोड नही तो टोल नही ” का नारा भी दिया गया जिसमे मुख्य रूप से अविनाश त्रिपाठी,अमित तिवारी,विनय कुमार, सूरज प्रजापति,नीरज मिश्रा, डा.राजबहादुर लाखा पटेल,अमर सिंह,रामू ,आशु पांडे, राहुल पांडे,सुधाकर सिंह,पिंटू भार्गव,राम सिंह अजय मिश्र के साथ साथ क्षेत्र के अन्य किसान और मजदूर भी उपस्थित रहे। उक्त धरना प्रदर्शन का संचालन ऋषि पाण्डेय द्वारा किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *