राज्यपाल से मिलने जायेगा भाकियू (भानु) का प्रतिनिधि मंडल
प्रयागराज।टंडन वन को भू- माफियाओं से मुक्त कराने के लिये चल रहे धरने के 74वें दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने राज्यपाल के नाम एसडीएम बारा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से टंडन वन पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर जेल भेजने की मांग की गयी।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) विधि प्रकोष्ठ के मंडल महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता रूपेश त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ता बारा तहसील पहुंचे और टंडन वन भूमि की पैमाइश में प्रशासन की तरफ से की जा रही लापरवाही के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। बताया गया कि टंडन वन पर अवैध कब्जा हटवाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन का पिछले 74 दिन से धरना चल रहा है, लेकिन राजस्व टीम की मनमानी के कारण अभी तक पैमाइश पूरी नहीं हुई। वन भूमि के सीमांकन के दौरान अवैध कब्जा होने के बाद भी कब्जा धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गयी। वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने बताया कि टंडन वन को लेकर पिछले माह एसडीएम व डीएफओ से कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन टंडन वन पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ अभी तक कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गयी। आगे तय किया गया है कि इस बार ज्ञापन सौपने के बाद यदि जल्द से जल्द विधि अनुसार कार्रवाई नहीं होती तो भारतीय किसान यूनियन (भानु) हजारों सदस्यों के साथ उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से मिलकर टंडन वन की 1000 बीघे भूमि पर अवैध की पूरी रिपोर्ट सौंपेगा। वन विभाग के सभी उच्च अधिकारियों के खिलाफ भी राज्यपाल को एक शिकायती पत्र सौंपा जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान अधिवक्ता सुभाष शुक्ल जिला मीडिया प्रभारी विधि प्रकोष्ठ व अधिवक्ता आशीष मिश्र जिला उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता हरिमोहन द्विवेदी तहसील उपाध्यक्ष अधिवक्ता राहुल द्विवेदी तहसील महासचिव विधि प्रकोष्ठ दिनेश कुमार निषाद ब्लॉक उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ शंकरगढ़ अधिवक्ता निर्भयशंकर दुबे जिला प्रवक्ता विधि प्रकोष्ठ आदि दर्जनों की संख्या मेअधिवक्ता व किसान मोजूद रहे।