भाकियू (भानू)का किसान जागरूक चौपाल सभा का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने 10 जुलाई 2024 को प्रदेश महासचिव डॉक्टर वी०के० सिंह के निर्देशानुसार करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरांव मौजा भिटरिया में किसान चौपाल का आयोजन कृष्णराज सिंह मंडल प्रभारी व मंडल मीडिया प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें गरीब मजदूरों व्यापारीयों किसानों की समस्याओं को सुना गया उन्हें अपने हक की लड़ाई के लिए जागरूक किया गया तथा यूनियन की ताकत बढ़ाने के लिए यूनियन से जुड़ने की सलाह दी गई।इस अवसर पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विभाग से कृषकों के हित में उनके खेतों में बोरिंग के कार्य का सम्पादन कराया जाता है जिससे कृषकों को सिंचाई के लिए कोई समस्या न हो।यदि कोई भी कृषक समूचे जिले में अपने खेतों में सिंचाई के उद्देश्य से बोरिंग करवाना चाहता है तो वह निर्भीक हो हमसे वार्ता करें ससमय उसके खेत में बोरिंग का कार्य सम्पादित होगा और साथ में जो भी लाभ कृषक के लिए होगा वह उसे ससमय दिलाया जाएगा।लघु सिंचाई विभाग हर समय एवं हर पल कृषकों के साथ खड़ा है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी ने कहा हम हर स्तर से किसान संघ के साथ खड़े हैं और किसान संघ द्वारा जो भी दायित्व हमें सौपा जाएगा उसका बखूबी से मैं निर्वहन करूंगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह प्रदेश महासचिव डॉ वी०के० सिंह प्रदेश सचिव पुष्पराज सिंह मंडल अध्यक्ष रामबाबू सिंह बघेल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह क्रांति दल विधानसभा अध्यक्ष मेजा ए पी पांडेय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष डॉ रोहित यादव करछना तहसील अध्यक्ष संदीप पांडेय कोरांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रबुद्ध कुमार मिश्रा महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा मेजा तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार दोगारी महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुमन देवीब्लॉक अध्यक्ष कोरांव नीरज मिश्रा आनंद कुमार पांडेय हरी शंकर शर्मा कृषक राममनु बिन्द कृषक व शिक्षाविद जोखू लाल पटेल रवि भारतीय तथा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या मे मजदूर किसान व्यापारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing