शिक्षा , पर्यावरण संरक्षण को बढावा युवाओ की बुलन्द करने वाले बीएल मीना को किया समाज गौरव युवा आवर्ड से सम्म्मनित 


उनियारा।होटल ऑर्चिड दुर्गापुरा जयपुर में ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि शिव विधायक व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जोधपुर यूनिवर्सिटी रविन्द्र सिंह भाटी व विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी शक्ति सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सीईओ सवधेश कुमार सिंह ने की । रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा की हमारा उद्देश्य न केवल अच्छे पेशेवर बल्कि एक महान देश के अच्छे और योग्य नागरिक तैयार करना है, जो इसकी समग्र प्रगति और विकास में सहायता करते हैं।सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षा, गरीबी रेखा तबके लोगो की सेवा में लगातार प्रयास करने वाले , कोरोना काल में गाव- गाव जागरूक किया सामाजिक स्तर पर शिक्षा, गो रक्षा, युवाओ में अलग पहचान रखने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रीय मीना महासभा टोंक जिलाध्यक्ष बीएल मीना रानीपुरा को अतिथियों द्वारा युवा समाज गौरव आवार्ड से उत्क्रष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया इसे पहले भी मीना को बूंदा संस्था के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस यूएल छानवाल द्वारा बूंदा मीना संस्था द्वारा मीना समाज गौरव अवार्ड से सम्मानित , उपखण्ड उनियारा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उत्थान में सम्मानित किया जा चुका है बीएल मीना के आवार्ड मिलने पर कहा की  सम्मान न केवल मेरे प्रयासों की मान्यता नही बल्कि आप सबके प्यार प्रेम का फल हैं बीएल मीना अन्य कई अवार्डों से चुके सम्मानित हो चुके सम्मानित जाने पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामअवतार मीना , पूर्व अध्यक्ष उनियारा कॉलेज नरेंद्र बंटी, नमोनारायण गुमाँनगंज ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टोंक पवन खरेडा , डॉ आरती मीना , शिवा एजुकेशन के डायरेक्टर शिवा मुलगाना, सीताराम मीना ओमप्रकाश मीना जालिमगंज, सांवरा मीना बोरदा , धनराज सिसोदिया , अन्य लोगो  ने बधाई दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now