शिक्षा राज्य मंत्री के काफिले को दिखाए काले झंडे

Support us By Sharing

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विरोधियों में नोक झोंक,पथराव

पहाड़ी-के घाटमीका में मंत्री जाहिदा खान के काफिले को कुछ विरोधियों ने काले झंडे दिखाए,जहां पुलिस और विरोधियों में नोक झोंक भी हुई,आपको बता दें कि शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान गांव घाटमीका के लोगों की समस्या सुनने हेतु,एसडीएम सुनीता यादव,विकास अधिकारी देशवीर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारियों,कार्यकर्ताओं व पहाड़ी पंचायत समिति प्रधान साजिद खान के साथ पहुंची जहां कुछ विरोधियों ने कार्यक्रम का विरोध करना चाहा,विरोधियों ने पहले ही कुछ लोग इकट्ठे कर नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद करीब 3 बजे शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान अपने काफिले के साथ गांव घाटमीका जा रही थी तो चौराहे पर खड़े कुछ अन्य पार्टी के विरोधियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया ,हालांकि गांव में कार्यक्रम के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत भी किया गया,क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी,क्योंकि ग्रामीणों की नासिर जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेशर की गिरफ्तारी की मांग लगातार क्षेत्र के लोग कर रहे थे गिरफ्तारी के बाद जाहिदा खान मृतकों के परिजनों से भी मिलने पहुंची थी,साथ ही उनकी जनसुनवाई का कार्यक्रम था

थानाधिकारी का फैलियर:-शिक्षा राज्य मंत्री का कार्यक्रम तय था और स्थानीय पुलिस जाप्ता थानाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किया गया था,करीब 11 बजे थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंच गए थे विरोधी पूर्व में ही योजनाबद्ध तरीके से बैठे हुए थे,थानाधिकारी व विरोधियों में नोक झोंक भी हुई परंतु थानाधिकारी रामावतार मीणा कोई फैसला नहीं ले सके और आखिर विरोधी विरोध कर अपने मंसूबों में कामयाब हो गए,

एक को लिया हिरासत में:-अताउल्ला धीमरी के नेतृत्व में कुछ लोग विरोध कर रहे थे जिसमे अताउल्ला खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि शिक्षा राज्य मंत्री के कार्यक्रम से पूर्व ही पुलिस उसे हिरासत में ले सकती थी,साफ तौर पर पुलिस का फैलियर रहा है,

आधा घंटे हुआ पथराव:-विरोध में नोक झोंक के चलते व अताउल्ला को गिरफ्तार करते वक्त करीब आधा घंटे तक पथराव हुआ परंतु कोई घायल होने की सूचना नही मिली है,

भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता व विरोधी:काफिले के विरोध के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व विरोधियों में जमकर नोक झोंक हुई पुलिस ने खदेड़ मामला शांत कराया ।

एक जगह से दूसरी जगह लगाया टेंट:जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए एक खेत टेंट लगाया गया जहां खेत मालिक के मना करने पर टेंट दूसरी जगह लगाया गया जिसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।इनका कहना

हम कार्यक्रम में गए जब तक कोई घटना
हमारे सामने नहीं हुई बाद में कोई पुलिस की नोक झोंक हुई थी जिसके बारे में हमे जानकारी नहीं है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *