करौली, 07 मई। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ऑपरेशन अभ्यास के तहत ब्लैकआउट एवं मॉक-ड्रिल बुधवार को की जाएगी। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि मॉक-ड्रिल सायं 4 बजे एवं ब्लैकआउट अभ्यास रात्रि 10 से 10ः15 के बीच किया जायेगा। इस संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि अगर शहर में अचानक सायरन गूंजे, या कोई आपात अभ्यास के संकेत मिले तो घबरायें नहीं यह सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का एक हिस्सा है। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रशासन और नागरिकों को किसी भी आपात की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक, प्रशिक्षित एवं अभ्यस्त करना है। जिससे सरकार के नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य को जिले में सफल बनाया जा सके। मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड (हवाई हमले की चेतावनी) सायरन बजते हैं, जिसमें छात्रों और नागरिकों को आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग आदि प्रदान की जाकर जागरूक किया जाता है। जिससे वे किसी भी आपात की स्थिति से निपट सकें और अन्य नागरिकों की सुरक्षा में जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन संस्थाओं का सहयोग कर सकें।
ब्लैक आउट अभ्यास के तहत सूर्यास्त के बाद रात्रि के समय सायरन बजने पर अथवा अधिकारिक इलेक्ट्रॉनिक मिडिया, सोशल मिडिया या अन्य किसी भी संचार के माध्यम से ब्लैकआउट की सूचना मिलते ही अपने घर, दुकानों, प्रतिष्ठानों, सडकों पर अपने वाहनों को साईड में खडाकर उनकी एलईडी एवं लाईटस् आदि स्वेच्छा से स्वीच ऑफ करे और 15 मिनट तक बंद रखंे। वहीं घर के अंदर घरेलू उपकरण जैसे एसी, फ्रिज, कूलर आदि चालू रखे जा सकते है। किन्तु प्रकाश अथवा उजाला करने वाले लाईट्स आदि को नागरिक सुरक्षा अभ्यास को सफल बनाने हेतु बंद किया जाना आवश्यक है। साथ ही घरों के अंदर टॉर्च, मोमबती, प्राथमिक सुरक्षा किट, नगदी, राशन आदि आवश्यक सामग्री रखने की सलाह है। जिलेवासी उक्त अभ्यास में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर ऑपरेशन अभ्यास को जिले में सफल बनायें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।