सर्दी से बचाव के लिए संकटमोचन हनुमान मंदिर में कंबल वितरण 30 नवम्बर को

Support us By Sharing

भीलवाड़ा।पेसवानी। मुख्य डाकघर के सामने स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में 30 नवम्बर शनिवार को निर्धन परिवारों के असहाय व जरूरतमंद लोगों को तेज सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए जाएंगे। मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में गुप्त भामाशाह परिवार के सहयोग से मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से 500 कंबल का वितरण किया जाएगा। महंत बाबूगिरीजी महाराज ने बताया कि तेज सर्दी में किसी असहाय व कमजोर को ठिठुरना नहीं पडे़े इसी भावना से निर्धन परिवारों के व्यक्तियों को कंबल वितरित होंगे। गुप्त भामाशाह परिवार के साथ मंदिर में सेवा कार्य से जुड़े लोग कंबल वितरण कार्य में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति कंबल प्राप्त करने के लिए तय समय पर मंदिर पहुंच जाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि कंबल का वितरण जरूरतमंद व्यक्ति को ही किया जाए।


Support us By Sharing