पूर्व सांसद के जन्म दिन के अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटा गया कंबल


स्वेटर,कंबल पाकर जरूरतमंदों ने किया खुशी का इजहार

प्रयागराज। पूर्व सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हुए बच्चों को स्वेटर बांटा गया ।बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल का 68 वां जन्म दिन मनाया गया। समाजसेवी शारदा तिवारी , सतीश तिवारी आदि ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की। उनके समर्थकों ने क्षेत्र में कंबल बांटते हुए लोगों को ठंड से बचने की नसीहत दी।समाजसेवी रितेश तिवारी ने जरूरत मंद लोगों को कंबल बांटकर पूर्व सांसद का जन्मदिन मनाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। स्वेटर व कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।पूर्व सांसद के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के अभयपुर, आमगोंदर , परानू बाबा , कटरा, शिवराजपुर आदि क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों को कंबल व स्वेटर बांटा गया। इस अवसर पर समाजसेवी व पूर्व सांसद प्रतिनिधि शारदा तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद केसरी देवी का संपूर्ण जीवन गरीबों की सेवा में बीत रहा है। उन्हें गरीबों से बहुत लगाव है हम लोगों ने उनकी प्रेरणा से उनके जन्म दिन पर गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल स्वेटर दे रहे हैं इससे उन्हें गरीबों का आशीर्वाद मिलता है,इस अवसर पर उनके सहयोगी व इष्ट मित्र मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now