स्वेटर,कंबल पाकर जरूरतमंदों ने किया खुशी का इजहार
प्रयागराज। पूर्व सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हुए बच्चों को स्वेटर बांटा गया ।बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल का 68 वां जन्म दिन मनाया गया। समाजसेवी शारदा तिवारी , सतीश तिवारी आदि ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की। उनके समर्थकों ने क्षेत्र में कंबल बांटते हुए लोगों को ठंड से बचने की नसीहत दी।समाजसेवी रितेश तिवारी ने जरूरत मंद लोगों को कंबल बांटकर पूर्व सांसद का जन्मदिन मनाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। स्वेटर व कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।पूर्व सांसद के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के अभयपुर, आमगोंदर , परानू बाबा , कटरा, शिवराजपुर आदि क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों को कंबल व स्वेटर बांटा गया। इस अवसर पर समाजसेवी व पूर्व सांसद प्रतिनिधि शारदा तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद केसरी देवी का संपूर्ण जीवन गरीबों की सेवा में बीत रहा है। उन्हें गरीबों से बहुत लगाव है हम लोगों ने उनकी प्रेरणा से उनके जन्म दिन पर गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल स्वेटर दे रहे हैं इससे उन्हें गरीबों का आशीर्वाद मिलता है,इस अवसर पर उनके सहयोगी व इष्ट मित्र मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।