इन्द्रगढ़ 11 मार्च। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेलनगंज में 11 मार्च को विद्यालय की आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष सुरेश सैनी ने की। जबकि अध्यक्षता अध्यापक विनोद कुमार नागर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व एसएमएसी अध्यक्ष किशनलाल मीणा, शिक्षक राहुल मीणा, विनोद मीणा, रामफूल कोली, ग्रामीण चेतराम मीणा उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से आठवीं के बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं ग्रीटिंग कार्ड एवं परीक्षा उपयोगी सामग्री भेंट कर सम्मान किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने और परिवार के साथ ही स्कूल एवं गांव का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक छाजूलाल वर्मा ने किया। वहीं विद्यालय के सभी शिक्षकों जितेन्द्र शर्मा, महेश कुमार वैष्णव, पुखराज सैनी, विशाल गौतम, विक्रम चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थी, उनके अभिभावक, एवं ग्रामीण तथा पूर्व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।