बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोमेश्वर महादेवन के मंगल गीतों से गूंजा आशीर्वाद बालाजी धाम
जयपुर।आशीर्वाद बालाजी धाम न्यू गायत्री सिटी जामडोली में सर्व देव मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा हनुमत उपासक सत्येन्द्र शर्मा (एस कुमार जादूगर) के सानिध्य में बुधवार को आचार्य पं. विष्णु शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार कर की।आशीर्वाद बालाजी धाम मंदिर में बुधवार श्रीराम दरबार,राधा-कृष्ण,दुर्गा माता,श्याम बाबा व शिव पंचायत की प्रतिमाओं की धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा की गई।ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया।इससे पहले आयोजकों ने प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली।बैंडबाजों की धुन पर महिलाएं थिरक उठीं।ब्राह्मणों ने विधि विधान से देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई।आशीर्वाद बालाजी धाम मंदिर का सैकड़ौं भक्तों की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया गया।मंत्रोच्चार की गूंज के साथ ही बॉलीवुड के जाने माने गायक सोमेश्वर महादेवन ने कार्यक्रम में अपना गणेश भजन गजानना हे महामहे और बालाजी भजन पवनसुत बिनती बारमबार की सुन्दर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए|आयोजकों ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद वितरण कराया। हनुमत उपासक सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि मूर्तियों में मंत्रों की शक्ति से जब प्राण प्रतिष्ठा होती है तो उनमें देवत्व का प्रवेश होता है जो विधिवत पूजा से फलदायी होती हैं।इस कार्यक्रम में आदर्श नगर विधानसभा विधायक रफीक खान,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति के आर के भारती,टाटा प्रकाश मीणा,मिशन हम भारत के ब्राह्मण के राष्ट्रीय संयोजक श्री योगेश्वर नारायण शर्मा, ब्राह्मण समाज आगरा रोड के अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी पाटन महासचिव विनोद कुमार जी शर्मा बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोमेश्वर महादेवन,श्री श्री 1008 महंत श्री रामदयाल दास महाराज कल्याण मंदिर शिद्य पीठ बैनाड़ा,जवाहर लाल चौधरी भामाशाह,अजय शर्मा,मदन लाल शर्मा, सालासर मंदिर से सुनिल शर्मा, फतेहपुर शेखावाटी पंचमुखी बालाजी मंदिर से गोकुल दाधीच, मुरली शर्मा, घनश्याम पांचाल, मनोज लवानियां, कालुराम शर्मा अन्य सैकड़ों भक्तों ने सर्व देव प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.