शाहपुरा|उपखंड फुलिया कलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण मंगलवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) मांडलगढ़ डॉ. गोपाललाल यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, लू तापघात से बचाव की तैयारी, वार्ड की स्थिति, दवा वितरण व्यवस्था, जांच योजनाओं तथा टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. यादव ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए कहा कि गर्मी के इस मौसम में लू से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने लू वार्ड में पर्याप्त पंखे, पेयजल की उपलब्धता और ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को समय पर दवा वितरण और टीकाकरण कार्यक्रम की नियमित निगरानी पर भी बल दिया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितेश जाजोरिया और डॉ. अनिल कुमार जांगिड भी उपस्थित रहे। दोनों डॉक्टरों ने बीसीएमओ को अस्पताल में चल रही गतिविधियों और मरीजों को मिल रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही बीपीएम मांडलगढ़ और अस्पताल का संपूर्ण स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा।
निरीक्षण के पश्चात सभी उपस्थित चिकित्सकों एवं स्टाफ के साथ मिलकर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है, जिससे अस्पताल परिसर में हरियाली बढ़ेगी और वातावरण शुद्ध रहेगा।
डॉ. गोपाललाल यादव ने उपस्थित स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना से कार्य करने से ही आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक स्वच्छ एवं मरीज हितैषी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ ने मरीजों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक स्तर पर मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।